निम्बाहेड़ा: दीपावली से पहले निंबाहेड़ा में आबकारी विभाग ने किया बड़ा एक्शन, 525 लीटर अवैध शराब जब्त, 12 भट्टियां नष्ट
निंबाहेड़ा में दीपावली से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। धीनवा गांव में अवैध शराब निर्माण पर छापा मारते हुए विभाग ने 525 लीटर हथकढ़ शराब, 3000 लीटर वाश जब्त की और 12 भट्टियां मौके पर नष्ट कर दीं। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। यह अभियान आबकारी आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में चलाया गया।