बैकुंठपुर: जामपानी में ढाई साल की बच्ची ने निगला पांच का सिक्का, डॉक्टर योगेंद्री चौहान ने बचाई जान
कोरिया जिले के जापानी निवासी जगतपाल की बच्ची जिसकी उम्र लगभग ढाई साल है पांच का सिक्का निकाल ली थी जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन डॉ योगेंद्र चौहान के पास पहुंचे उन्होंने तत्परता के साथ बच्ची के गले से पांच का सिक्का निकाल कर उसकी जान बचाई