मानिकपुर: बस स्टैंड के समीप सजा है देवी माता का भव्य और दिव्य पंडाल, नगरवासी कर रहे हैं तारीफ
मानिकपुर नगर में बस स्टैंड के समीप देवी माता का भव्य और दिव्य पंडाल सजाया गया है। मानिकपुर नगर के नगरवासी उक्त पंडाल की व्यवस्थाओं के लिए कमेटी की सराहना कर रहे हैं।