मऊरानीपुर: मगरवारा के खिरक मंजूवारा में बैलगाड़ी बनी एंबुलेंस, सड़क न होने से प्रसूता और नवजात को करनी पड़ी मजबूरी
बंगरा ब्लॉक के ग्राम मगरवारा के खिरक मंजूवारा की है।यहां रहने वाली सोमवती पत्नी चंद्रभान को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई,तो परिवार के पास कोई साधन नहीं था।मजबूरी में बैलगाड़ी को ही एंबुलेंस बना दिया गया।परिजनों ने सोमवती को बैलगाड़ी पर लिटाकर करीब तीन किलोमीटर दूर कटेरा रोड तक पहुंचाया,जहां सड़क समाप्त होती है।वहीं से एंबुलेंस के जरिए महिला को बंगरा भेजा।