मरवाही: मैकल पर्वत यात्रा में शामिल हुए मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल और मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची
मैकल पर्वत परिक्रमा पद यात्रा सोमवार दोपहर जीपीएम जिले के केंवची पहुचा, यह यात्रा माई के मड़वा पहुँच विश्राम करने के बाद केंवची होते हुए आमडोब की ओर बढ़ा, वही मार्ग में ग्रामवासियों ने यात्रा दल का आरती और जयघोष के साथ स्वागत किया। माई के मड़वा में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल, मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची