ऊन: गढ़ी अब्दुल्ला में पटाखे जलाने को लेकर जानलेवा हमले के मामले में वांछित 8 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Un, Shamli | Oct 21, 2025 मंगलवार की शाम 4 बजे गढ़ीपुख्ता थाना पुलिस ने बताया कि 20 अक्तूबर को गढ़ी अब्दुल्ला में पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में जानलेवा हमले की वारदात प्रकाश में आई थी। पुलिस ने इस वारदात में वांछित पल्ठेडी निवासी शाबिर, हुसैन, कादिर, सुहैल, मुकदस, भूरा व कांधला निवासी कादिर और मन्ना माजरा निवासी आजम को गिरफ्तार किया है। आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।