उदयपुर। स्टेट पीसीपीएनडीटी टीम ने डिकॉय ऑपरेशन के दौरान अमर आशीष हॉस्पिटल, चेटक में भ्रूण का लिंग बताने का मामला पकड़ा। ऑपरेशन में महिला डॉक्टर नीना सक्सेना व सहयोगी पूजा सागर को गिरफ्तार किया गया। टीम ने डिकॉय में दी गई 30 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली। अस्पताल से दस्तावेज जब्त, आगे की कार्रवाई जारी है।