भाटपार रानी: लक्ष्मीपुर बिराम पट्टी तिराहे के पास पुलिस ने पिकअप से चार गोंवंशीय पशु बरामद किए, महिला समेत तीन गिरफ्तार
खामपार पुलिस को उसे समय बड़ी सफलता मिली जब सोमवार की देर रात 11:00 बजे मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मीपुर विराम पट्टी तिराहे के पास से एक पिकअप को पकड़ा ।जिसमें चार गोंवंशीय पशु बरामद हुए। वहीं महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।