सीहोर नगर: सीहोर में किसानों और महिलाओं ने गायों को सजाकर अनोखी गोवर्धन पूजा मनाई, फसल राहत का भी किया ज़िक्र
आज बुधवार दोपहर 1:00 बजे सीहोर के समीप स्थित ग्राम चंदेरी और ढाबला माता में किसानों और महिलाओं ने अनोखे ढंग से गोवर्धन पूजा मनाई इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी गायों और भैसों को रंग-बिरंगा सजाया और उन्हें गांव के बाहर गोहा में ले जाकर विशेष पूजन किया।