चेवाड़ा: चेवाड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के सिरारी रोड स्थित वार्ड नंबर 3 में गोलक धाम गौशाला खुला
चेवाड़ा नगर पंचायत क्षेत्र सिरारी रोड स्थित वार्ड नंबर 3 में गोलक धाम गौशाला खुला,जिसमें ग्रामीण लोग इस गौशाला में वैदिक पाठशाला के साथ-साथ वैदिक योगशाला का भी प्रारंभ है जिसमें सुबह 5 से 6 बजे तक व्यायाम का भी प्रबंध है जो कि यह व्यायाम नि:शुल्क दी जाती है। गौशाला की देखरेख कर रहे पंकज कुमार ने बताया कि यह तपस्वी युग सैनिक द्वारा संचालित है उन्होंने बताया