पिपरिया गांव में पानी भरने गई एक महिला को जहरीले सांप ने काट लिया यह घटना पिपरिया में उस वक्त हुई जब 36 वर्षीय महिला रोज़ की तरह घर के पास पानी भरने गई थी। इसी दौरान अचानक वहां मौजूद सांप ने महिला को डंस लिया सांप के काटते ही महिला की हालत तेजी से बिगड़ने लगी महिला को तेज जलन चक्कर और बेहोशी जैसी शिकायतें होने लगीं।