करम टोली रोड स्थित जिला स्कूल मैदान के समीप टुकटुक ऑटो के पलटने से ऑटो में सवार सात लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सदर अस्पताल लाया गया। अन्य घायलों को मामूली चोट लगी है। दोनों घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।घायलों में असनी निवासी बिरसमुनी कुमारी और तेलगांव निवासी पुरातनी देवी शामिल है। सभी गुमला शहर काम से आए थे।