थानेसर: कुरुक्षेत्र सेक्टर-3 में स्थित एक बंद मकान से चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को दी शिकायत में राहुल राणा वासी मोहन नगर ने बताया कि उसकी बहन का मकान सैक्टर-3 कुरुक्षेत्र में है।।जिससे कोई घर के ताले तोडकर घर के अंदर रखा सामान व बाथरूम में लगी पानी की टोंटी तथा घरेलु सामान चोरी करके ले गया। टीम ने बंद मकान से चोरी करने के आरोपी साहिल वासी सरस्वती कालोनी व यशपाल वासी सैक्टर-4 कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया है।