भदेसर: मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ का अपार आशीर्वाद, दानपात्र से करोड़ों की गिनती, भक्ति और आस्था का संगम
मंदिर प्रभारी भैरूगिरी गोस्वामी ने सोमवार शाम 7 बजे बताया कि सांवलिया सेठ मंदिर में मासिक दानपात्र खोले जाने के बाद चढ़ावे की गिनती जारी है। 20 सितंबर को पहले चरण में 9 करोड़ 70 लाख रुपये की गिनती हुई। 21 सितंबर को गिनती नहीं हो पाई, जबकि 22 सितंबर को दूसरे चरण का काम पूरा हुआ, लेकिन बैंक बंद होने से राशि जमा नहीं हो सकी। अब मंगलवार को तीसरे चरण की गिनती शुर