बूंदी: ग्राम रामनगर के क्षेत्रवासियों ने पानी की निकासी को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में डीएम के नाम ज्ञापन दिया
Bundi, Bundi | Nov 7, 2025 ग्राम रामनगर में छोटा तालाब स्थित हैं जिसके आस पास ग्रामवासियों की लगभग 25-30 बीघा धान की फसल उगी हुई है लेकिन उक्त छोटा तालाब में पानी अधिक होने के कारण फसल आधी डूबी हुई है तथा उक्त खेतो की ओर जाने वाला रास्ता जो कांटी गांव की ओर जाता है जिस पर लगभग 2 फीट पानी भरा हुआ है। इस कारण ग्रामवासी अपनी फसल नहीं काट पा रहे हैं जबकि फसल पूरी तरह पककर तैयार हो चुकी है