संत शिरोमणि आचार्य श्री लविद्यासागर जी महराज के परम प्रभावी शिष्य पूज्य संत श्री प्रमाण सागर की महाराज आज दमोह पँहुचे..आज सोमवार दोपहर मुनि श्री के दमोह नगर आगमन पर मंगल आगवानी की गई..गाजे बाजे के साथ आचार्य श्री प्रमाण सागर जी मुख्य मार्गो से होकर मंदिरों के दर्शन कर महाराज श्री नेमीनगर कॉलोनी जैन मंदिर पँहुचे जंहा आहार कार्य संपन्न हुई