धर्मशाला: कांगडा में फोरलेन का अधूरा कार्य पकड़ेगा रफ्तार, जसूर फ्लाईओवर जल्द होगा शुरू, सांसद ने NHAI अधिकारियों को दिए निर्देश
रविवार को 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार कांगडा चंबा सांसद राजीव भारद्वाज ने एनएचएआई अधिकारियों को पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जसूर फ्लाईओवर को शुरू करने और हाइटेंशन केबल हटाने के लिए कहा। परौर से घट्टा तक काम शुरू न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और 15 दिन में समीक्षा बैठक करने के आदेश दिए।