मुरैना नगर: चंबल में बंदूक पर ब्रेक, मुरैना पुलिस की कार्रवाई, 2148 शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड करने की सिफारिश
मुरैना जिले में अपराध और हथियारों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।विशेष अभियान में 2148 ऐसे शस्त्र लाइसेंसधारी सामने आए,जिनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।SP ने इन सभी के शस्त्र लाइसेंस निलंबन की सिफारिश कलेक्टर को भेजी है।CCTNS और ICJS पोर्टल के जरिए रिकॉर्ड जांचे गए।पुलिस का मानना है कि इस कदम से अपराध और हर्ष फायरिंग पर रोक लगेगी।