उचाना: उचाना MLA अत्री का बृजेंद्र सिंह पर हमला, कहा- राहुल गांधी को खुश करने...
Uchana, Jind | Oct 24, 2025 उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने उचाना हलके के रोज खेड़ा, घोघडिय़ा और कुचराना कलां सहित कई गांवों में जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह की 'सदभाव यात्रा' पर निशाना साधा। विधायक अत्री ने बृजेंद्र सिंह की सदभाव यात्रा पर आरोप लगाया कि इसका भाईचारे से कोई संबंध नहीं है।