सूरजपुरा: महिला का पति पर बिना तलाक दूसरी शादी का आरोप, पति राकेश साहू का आया बयान
छतरपुर जिले के सूरजपुरा की रहने वाली हेमलता साहू ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर बताया था कि उसके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली और पैसों की मांग की थी और कोई दवा खिलाकर उसकी आंखें खराब करने की आरोप भी लगाए थे। इस पूरे मामले पर आज 8 जनवरी दोपहर 2 बजे पति राकेश साहू का बयान आया,पति ने कहा कि सभी की सहमति से दूसरी शादी की गई थी।