कसरावद: कृषि उपज मंडी समिति में सोयाबीन भावांतर योजना खरीदी के बैठक संपन्न #kisan #किसान #फसल #मडी #खेती
17 अक्टूबर तक पंजीयन,24 से होगी खरीदी कसरावद। शुक्रवार को कृषक विश्रामगृह में भारसाधक अधिकारी सत्येंद्र बेरवा की अध्यक्षता में सोयाबीन भावान्तर भुगतान योजना के संबंध मे बैठक हुई। बैठक में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बीएस सेंगर ने उपस्थित कृषक एवं व्यापारियों को भावांतर भुगतान योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जिसमें सोयाबीन का क्रय-विक्रय, मॉडल भाव और भाव