पडरौना: कटकुईयां स्टेशन पर नहीं रुकी एक्सप्रेस ट्रेन, डर के कारण चलती ट्रेन से कूदे दो किशोर, गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी
कुशीनगर में एक दर्दनाक हादसे में दो नाबालिग किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कटकुईयां रेलवे स्टेशन का है। दुदही रेलवे स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेन मे सवार होकर कटकुईयां रेलवे स्टेशन जाने निकले किशोर अरविंद मुसहर पुत्र मिश्री,अर्जुन मुसहर पुत्र नागेंद्र निवासी मईहरवा, दुदही—अपने मामा के घर लक्ष्मीपुर जाने की योजना बनाएं थें। ट्रेन नहीं रूकी तो ट्रेन से कूद गए