बेलक्षी पंचायत के मोकिमपुर गांव के खंधा में बना खलिहान में आग लग गई। अगलगी में खलिहान में रखी लगभग 14 बीघा धान की फसल व पुआल जलकर राख हो गई। अमीरक प्रसाद का तीन बिगहा, धनंजय कुमार का आठ बिगहा, विजयचन कुमार का तीन बिगहा का लगा धान की पुंज जलकर राख हो गया। जिला पार्षद निरंजन कुमार को पीड़ित धनंजय कुमार ने बताया कि सुबह सात बजे खंधा में गए तो देखा कि धान की पुंज