गौरिहार: गौरीहार पुलिस की जांच में गांजा-शराब का कोई सबूत नहीं मिला, वीडियो वायरल
गौरिहार क्षेत्र में गांजा और शराब बिक्री की मिली जानकारी पर रविवार शाम थाना पुलिस ने छोटी-छोटी दुकानों की तलाशी ली। जांच के दौरान कहीं भी अवैध बिक्री के प्रमाण नहीं मिले। वहीं इस कार्रवाई से जुड़े वीडियो शाम 4 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिस पर लोग विभिन्न प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बेबुनियाद आरोपों से उनकी छवि खराब की जा रही है।