अंबाह: अम्बाह: वार्ड 17 में जलभराव से पार्षद ने दी धरने की चेतावनी, जनसुनवाई में उठी आवाज!
Ambah, Morena | Oct 28, 2025 अंबाह के वार्ड 17 में आठ महीनों से जलभराव की समस्या से जनजीवन प्रभावित है। नालियों की सफाई न होने से गलियों में पानी भरा है और घरों में नमी व दरारें आ गई हैं। पार्षद सुनील सखबार ने कार्रवाई न होने पर धरने की चेतावनी दी है और आरोप लगाया कि जातिगत भेदभाव के कारण शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।