सहजनवा: हरपुर बुदहट इलाके में नीलगाय से टकराकर दुकानदार गंभीर घायल, गोरखपुर रेफर, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में किराना दुकानदार हरिश्चंद्र चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी मोटरसाइकिल नीलगाय से टकरा गई, जिससे वे सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। घटना हरपुर-बुदहट चौराहे से घर लौटते समय ग्राम पंचायत कुचडेहरी के पास हुई। मझौरा निवासी 55 वर्षीय हरिश्चंद्र चौरसिया पिता मोलहू चौरसिया की हरपुर-बुदहट चौराहे पर किराना की दुकान है।