पचपदरा: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं में बालोतरा जिले के पंकज पालीवाल ने 98.33% अंक प्राप्त कर बने जिला टॉपर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बुधवार शाम 4 बजे घोषित किया गया जिमसें में बालोतरा जिले में 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंकज पालीवाल बने जिला टॉपर रिजल्ट जारी होने के बाद विधालय व परिवार में खुशी का माहौल टाॅपर पंकज पालीवाल ने अपनी सफलता का श्रेय दिया माता - पिता व गुरुजनों को दिया । 5-6 घण्टे नियमित अध्ययन से मिली सफलता ।