कोल: अलीगढ़ में प्रॉपर्टी बटवारे के खुनी संघर्ष में पिता की उपचार के दौरान मौत, बेटे की पहले हो चुकी है मौत, रोड जाम
अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के बरौला जाफराबाद बाईपास पर दो दिन पूर्व प्रॉपर्टी बंटवारे के लिए हुए पारिवारिक खूनी संघर्ष में बाप-बेटे को गोली मारी गई थी। घटना वाले दिन बेटे सोनू की मौत हो गई थी। जबकि उपचार के दौरान जेएन मेडिकल कॉलेज में देर रात पिता प्रवेश की भी मौत हो गई। बाप-बेटे की इस गोलीकांड डबल मर्डर घटना में आक्रोशित परिजनों व समर्थकों ने बरौला बाईप