मालथोन: 'भूपेंद्र भैया ट्रॉफी' का भव्य आगाज, युवा नेता अविराज सिंह ने किया उद्घाटन, खिलाड़ियों में दिखा भारी उत्साह
मालथौन खुरई विधानसभा क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय खेल आयोजन 'भूपेंद्र भैया ट्रॉफी' एक बार फिर युवाओं के जोश और जुनून के साथ लौट आया है। मालथौन के एमसीसी (MCC) स्टेडियम में तीन बजे हुए इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के सुपुत्र युवा नेता अविराज सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।