चिचोली: आलमपुर जोड़ पर तीन बाइक की टक्कर, 6 घायल, 2 गंभीर ज़िला अस्पताल रेफर
चिचोली थाना क्षेत्र के आलमपुर जोड़ पर रविवारशाम 5:00 बजे शराब के नशे में आ रहे बाइक सवारों दो बाइक सवारो को टक्कर मार दी जिसमें कुल छह लोग घायल हो गए दो गंभीर मरीजों को भोपाल रेफर किया गया।