नावकोठी: नावकोठी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 9 महीने पहले खोया मोबाइल किया बरामद, पुलिस की हो रही है सराहना
ऑपरेशन मुस्कान के तहत 9 महीना पहले खोए मोबाइल को पुलिस ने साहेबपुर कमाल से बरामद किया है। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि नावकोठी के नीरज कुमार का मोबाइल नौ फरवरी को खो गया था। जिसे पुलिस ने नवीन तकनीक और लोकेशन के आधार पर साहेबपुर कमाल से बरामद किया है।