जुन्नारदेव नपा में 18 दिसंबर गुरुवार 2:00 बजे पीआईसी बैठक आयोजित की गई बैठक में 11 प्रस्ताव पर चर्चा की जाकर सहमति से पास किया गया जिससे कि शहर में विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे । आयोजित बैठक के दौरान नपा अध्यक्ष रमेश सालोंडे ,सभापति अमित यादव,सीमा चौरसिया,लक्ष्मी चंद्रवंशी, नीता करोलिया, दीप्ति कांता साहू,संजय जैन, सीएमओ नेहा धुर्वे सहित अन्य मौजूद रहे।