बढ़ैया टोला में पुराने विवाद में दबंगों ने युवक से की मारपीट, थाने में मामला दर्ज
कोलगवां बढ़ैया टोला में आर्यन रावत मोहल्ले में टहल रहा था । पुराने विवाद के चलते दुश्मनी रखने वाले दबंग शिब्बू कोल व ज्ञानू आए आर्यन से मारपीट शुरू कर दी । मोहल्ले वालों के हस्तक्षेप से आर्यन को बचाया जा सका । मारपीट में घायल आर्यन दबंग सिब्बू और ज्ञानू के खिलाफ गुरुवार की शाम 4 बजे रिपोर्ट दर्ज कराने कोलगवां थाने पहुंचा है ।