अलीगंज: कक्षा 7 की छात्रा गोपी बनी एक दिन की सांकेतिक प्रधानाचार्य, पब्लिक ऐप को बताया- भविष्य में बनना है अध्यापक
Aliganj, Etah | Oct 9, 2025 गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े12अलीगंज में पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 7की छात्रा को एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से विद्यालय का प्रधानाचार्य बनाया गया। उन्होंने प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठकर छात्र छात्राओं के संवाद से संवाद किया।