नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान कृषोन्नति योजना के तहत गोगरी प्रखंड के पकरैल पंचायत भवन में आयोजित चार दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर के अतिम दिन शुक्रवार की शाम चार बजे तक फार्मर रजिस्ट्री 32 तथा ई-केवाईसी 28 किसानों का किया गया। गोगरी डीसीएलआर राजकुमार ने बताया की इस शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों का ई-केवाईसी तथा पंजियन होना है। कोई भी किसान छुटे नहीं।