तुतलो पंचायत में पंचायत बदलाव समिति (GPCC) की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता मुखिया गंगी कुमारी ने की। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास और विभागीय समन्वय से ही पंचायत का समग्र विकास संभव है। बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, महिला समूह और योजनाओं के क्रियान्वयन पर सुझाव दिए। बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।