परसवाड़ा: दक्षिण लामता वनपरिक्षेत्र चरेगांव कैंपस में संयुक्त वन प्रबंधन पर बैठक, वृक्षारोपण कर मनाया गया सेवा पखवाड़ा
19 सितम्बर को वन परिक्षेत्र दक्षिण लामता सा अंतर्गत चरेगांव कैंपस में वनमण्डल अधिकारी नेहा श्रीवास्तव उत्तर सामान्य वनमण्डल बालाघाट के निर्देशन में उपवनमंडल अधिकारी उकवा सा तरुण डहेरिया एवं वनपरिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण लामता सा शिवम् पूरी गोस्वामी की उपस्थिति में परिक्षेत्र स्तरीय संयुक्त वनप्रबंधन एवं माइक्रोपालन के क्रियान्वयन संबंधी बैठक आयोजित की गई।