आबू रोड: आबूरोड के छापरी चौकी के पास सड़क पर गेहूं की मशीन निकालते समय पलटा ट्रक, चालक घायल
आबूरोड के छापरी चौकी के पास आज एक सडक हादसा पेश आया जहां गेहूं निकालने की मशीन का जो ट्रक था वह सड़क पर अचानक देर शाम पलट गया और घटना के बाद ट्रक का पहिया निकलकर बाहर आ गया इस सड़क हादसे में चालक घायल हो गया सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया और घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुड़ गई