शाहबाद: उर्ली गांव से शौच के लिए गए किशोर के लापता होने से मचा हड़कंप, दादी के मोबाइल पर आई फोटो
मंझिला थाना क्षेत्र के उर्ली गांव से सोमवार की सुबह 8:00 बजे शौच के लिए निकले एक किशोर के लापता हो जाने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। दोपहर 2:00 बजे किशोर की दादी के मोबाइल पर किशोर के चेहरे पर लगे खून और गले में पड़ी हुई बेल्ट की फोटो आने के बाद हड़कंप मच गया। लोकेशन के आधार पर पुलिस किशोर की तलाश कर रही है।