नवा बाज़ार: सुनगाही में शनिवार को मानर की थाप पर थिरके ग्रामीण
सुनगाही मे शनिवार को 5बजे मानर का आयोजन किया गया जिसमे मानर की थाप से थिरके ग्रामीण।लोग पारंपरिक तरीके सेगीत गाते हुए झूमर खेले मौके पर सोनू कुमार गुप्ता धर्मेंद्र पासवान शिवप्रसाद गुप्ता सत्येंद्र परिया नंदू परहिया गोपाल परहिया पच्चू सिंह ओम प्रकाश गुप्ता सरजू परहिया मौजूद थे।