बसिया: खड़िया समिति के बन्दोई महापर्व की पूर्व संध्या का आयोजन, विधायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित
Basia, Gumla | Nov 2, 2025 बसिया प्रखंड के कोनबीर स्थित सरना अखाड़ा में खड़िया समिति बसिया के द्वारा बन्दोई महापर्व पूर्व संध्या बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान सिसई विधानसभा के विधायक जीग्गा सुसारण होरो बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।समारोह की शुरुआत पहानो के द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज और पूजा अर्चना के साथ की गई।मुख्य अतिथि विधायक जिग्गा सुसारण ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया।