मलिहाबाद: मवई कला के मजरे में सर्प दंश से युवक की हुई मौत
मलिहाबाद के गांव कइला खेड़ा मजरा मवई कला के निवासी संतोष रावत की सर्प दंस से मौत का मामला सामने आया। मामले की सूचना मिलने पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की शोक संवेदना व्यक्त किया।