नोखा: तराढ गांव के पास सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद तीनों मृतकों और घायलों की पहचान की गई
Nokha, Rohtas | Oct 7, 2025 नोखा थाना क्षेत्र के तराढ गांव के पास स्कॉर्पियो और ऑटो के बीच टक्कर में तीनों मृतक और दोनों घायलों की पहचान कर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा करके मंगलवार को 10:00 बजे शव को परिजनों को सोपा।