अनूपपुर: भालूमाड़ा पुलिस ने बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वाले युवक पर की कार्रवाई, ₹7810 के पटाखे जब्त किए
थाना भालूमाड़ा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक मणिराज सिंह हमराह स्टाफ आरक्षक आदेश शाक्य एवं दो स्वतंत्र साक्षी सनित गुप्ता पिता अमृतलाल गुप्ता (30 वर्ष) एवं लेखराम प्रजापति पिता राधेश्याम प्रजापति (32 वर्ष) के साथ कस्बा भ्रमण पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शाहिल इलेक्ट्रिकल्स दुकान के सामने एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बिना लाइसेंस पटाखे बेच रहा है।