महरौनी: दिवाली के बाद बुंदेलखंड में शुरू हुई पारंपरिक मोनी नृत्य प्रथा
महरौनी। दिवाली पर्व के बाद बुंदेलखंड में शुरू हुई पारंपरिक मोनी नृत्य की प्रथा के तहत आज दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:30 बजे महरौनी नगर के नाराहट रोड पर मनमोहक दृश्य देखने को मिला। पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों ने बुंदेली नृत्य प्रस्तुत करते हुए मौन व्रत के साथ नगर भ्रमण किया।