लालबर्रा: कनकी औद्योगिक क्षेत्र में भूखंड आवंटन पर विधायक ने जताई आपत्ति, बेशकीमती जमीन की बंदरबांट रोकने की मांग
औद्योगिक क्षेत्र कनकी में उद्योग विभाग द्वारा 63 भूखंडों को 31 उद्यमियों को आवंटित किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने इस पर गंभीर आपत्ति जताते हुए इसे बेशकीमती जमीन की बंदरबांट बताया और जिला प्रशासन से आवंटन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे विधायक अनुभा मुंजारे ने मौके स्थल का निरीक्षण किया है।