पालकोट: सहारा इंडिया समेत कई कंपनियों में जमाकर्ता भुगतान की मांग के लिए हुए एकजुट
Palkot, Gumla | Nov 3, 2025 झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच के बैनर तले पालकोट पुराना ब्लॉक के पास इस्माइल नागेसिया की अध्यक्षता में भुगतान की मांग को लेकर चल रहे अभियान की सफलता के लिए बैठक संपन्न की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने संबोधित किया।