ऊन: झिंझाना में नाला पटरी पर 3 नकाबपोश युवकों ने स्कूटी सवार शिक्षक पर लाठी-डंडों से किया हमला, मुकदमा दर्ज
शुक्रवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के मुताबिक गांव पीरखेडा निवासी शिक्षक राकेश कुमार ने झिंझाना थाने पर शिकायत करते हुए बताया कि वें झिंझाना कस्बे के एक स्कूल में पढ़ाते हैं। आरोप है कि शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूटी से घर लौटते समय झिंझाना में नाला पटरी पर राजवाहे के पास 3 नकाबपोश युवकों ने उनपर लाठी—डंडों से हमला किया और धमकी देते हुए फरार हो गए।