सोंठी के जैतखाम के पास जुआ खेलते 5 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से ₹1570 जब्त
Sakti, Sakti | Oct 17, 2025 पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोंठी गांव के जैतखाम के पास कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और जुआ खेलते 5 जुआरी पवन सांडिल्य, घनश्याम देवांगन, अजय डेन्सिल, राजू सतनामी, देवेंद्र देवांगन के कब्जे से 15 सौ 70 रुपये को जब्त करके सभी जुआरियों को गिरफ्तार किया है।