रहुई: भेंडा गांव में गोतनी के बीच जमकर मारपीट, दो लोग घायल
Rahui, Nalanda | Oct 19, 2025 रहुई थाना क्षेत्र के भेंडा गांव में गोतनी के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के क्रम में दोनों तरफ से कुल दो लोग घायल हो गए। घायल की पहचान एक तरफ से सीलम देवी और दूसरे तरफ के प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। पीड़ित के द्वारा रविवार को दोपहर 4 बजे रहुई थाना ने लिखित आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि जमीनी विवाद में रास्ता को लेकर विवाद हुआ था